कुत्तों के चंगुल से छुड़ाया बछड़े को, गंभीर घायल, देखे वीडियो

The calf rescued from the clutches of dogs, seriously injured, watch the video
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर में इन दिनों कुत्तों का आंतक है। बीती रात को आवारा कुत्तों ने एक बछड़ी को घेर लिया और उसको जगह-जगह से काट घायल कर दिया। कुत्तों की आवाज सुनकर आसपास के लोग जागे और बछड़ी को आवारा कुत्तों के चंगुल से छुड़ा उसको गोगागेट स्थित पशु चिकित्सालय पहुंचाया। इलाज करवाने के बाद उसको गोशाला में छोड़ा गया। बता दें कि आवारा कुत्तों का आंतक इतना अधिक है कि मौके पर लोगों की भीड़ होने के बावजूद कुत्तों ने बछड़ी का पीछा नहीं छोड़ा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.