


बीकानेर। बीकानेर में इन दिनों कुत्तों का आंतक है। बीती रात को आवारा कुत्तों ने एक बछड़ी को घेर लिया और उसको जगह-जगह से काट घायल कर दिया। कुत्तों की आवाज सुनकर आसपास के लोग जागे और बछड़ी को आवारा कुत्तों के चंगुल से छुड़ा उसको गोगागेट स्थित पशु चिकित्सालय पहुंचाया। इलाज करवाने के बाद उसको गोशाला में छोड़ा गया। बता दें कि आवारा कुत्तों का आंतक इतना अधिक है कि मौके पर लोगों की भीड़ होने के बावजूद कुत्तों ने बछड़ी का पीछा नहीं छोड़ा।