


बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा जान से मारने की नियत से एक व्यक्ति की गाड़ी को टक्कर मारने का मामला सामने आया है। इसको लेकर रामपुरा बस्ती निवासी दीपक अरोड़ा पुत्र मोहनलाल अरोड़ा ने नयाशहर थाने में नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परिवादी दीपक अरोड़ा का आरोप है कि गुरुवार सुबह वह किसी काम के चलते अपने भाई सतपाल के साथ थानाधिकारी से मिलने जा रहा था। इस बीच रेलवे वर्कशॉप वाले सड़क मार्ग से गुजरते समय एक बिना नम्बरी कैंपर गाड़ी आई और उसकी गाड़ी को टक्कर मारी। इस दौरान बचाव करने पर पुन: रिवर्स लेकर उसकी गाड़ी को तीन-चार बार टक्कर मारकर आरोपी फरार हो गए। अरोड़ा का आरोप है कि इस कैंपर गाड़ी में शानू, जीशान, सोहन भाटी व भवानी सवार थे। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।