


बीकानेर। लूणकरनसर हाइवे पर शुक्रवार को सवेरे-सवेरे हुए सड़क हादसे में एक जने की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन जने घायल हो गए। हादसा एक कार और ट्रक के बीच हुआ। चालक को नींद की झपकी आने से कार आगे चल रहे ट्रक के अंदर जा घुसी। जिससे कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन घायलों में से दो को पीबीएम अस्पताल रैफर किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक नेशनल हाइवे पर हरियासर गांव के पास शुक्रवार सुबह पंजाब से आ रही एक कार आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। कार चालक गुरविन्दर सिंह (35) की मौके पर ही मौत हो गई। तीन अन्य घायल हो गए। जिन्हें पहले लूणकरनसर अस्पताल ले जाया गया, जहां से दो को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में रैफर कर दिया गया है। घायलों में जसासिंह (38), मुक्तयार राम (40) और मलकीत सिंह (32) शामिल है। मृतक सहित चार लोग पंजाब के जलालाबाद के रहने वाले हैं। बीकानेर अपने निजी काम से आ रहे थे।