


बीकानेर। जसरासर में बीती शाम ड्यूटी पर तैनात एक कांस्टेबल को तेज रफ्तार से आई गाड़ी ने टक्कर मार दी। इस हादसे में कांस्टेबल शिवकुमार घायल हो गया। उसको नोखा अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद बीकानेर रैफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि कांस्टेबल शिव कुमार व उसके साथी जसरासर गांव में नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आई गाड़ी ने शिव कुमार को टक्कर मार दी।