


बीकानेर। गांव में पैदल जा रही एक महिला को गफलत व लापरवाही से वाहन चलाते हुए चालक ने टक्कर मार दी। जिससे महिला की मौत हो गई। लालमदेसर निवासी रामेश्वर जाट ने बताया कि उसके घर पड़ौस में शादी थी। उसकी मां 01 मई की सवेरे तकरीबन 8-9 बजे पैदल ही शादी में जा रही थी। आरोप है कि चालक देवीलाल ने गफलत व लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए उसकी मां को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मां की मौत हो गई।