


बज्जू। कस्बे से किराए पर लेकर गए बोलेरो गाड़ी चालक की हत्या मामला के चलते पुलिस ने आरोपी के रिमांड के तीसरे दिन शुक्रवार क ो लूटी बोलेरो गाड़ी तथा आरोपियों से घटना में काम ली गई मोटरसाइकिल बरामद की है। बज्जू थाना प्रभारी आनंद कुमार गीला ने बताया कि गाड़ी चालक की हत्या पर गिरफ्तार आरोपी जेठाराम भील पुलिस रिमांड पर चल रहा जिससे बज्जू पुलिस ने तफ्तीश के दौरान आरोपी द्वारा लूटी गई बोलेरो गाड़ी गुजरात के कच्छ जिले के नजदीक एक होटल के पास से बरामद की है। आरोपियों द्वारा काम में ली गई मोटरसाइकिल बीकमपुर से नाचना सडक़ से झाडिय़ों से बरामद की है। एक आरोपी को 6 दिन पर न्यायालय से रिमांड पर लिया था।