


बीकानेर। कलक्टरी परिसर में आरएसी जवानों को टक्कर मारने वाली कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए कार को हनुमान हत्था क्षेत्र से जब्त किया है। कार मिलने की सूचना के साथ ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार को अपने कब्जे में ले लिया। हालांकि कार चालक कार छोडक़र फरार हो गया। पुलिस अब कार चैसिस, इंजन नंबर के माध्यम से मालिक की तलाश करेगी। बता दे कि दोपहर 1 बजे लापरवाही से गाड़ी चलाते समय कलेक्टर परिसर में तीन कांस्टेबलों को कार ने टक्कर मार दी। जिसमें कांस्टेबल घायल हो गए।