


बीकानेर। जहां एक ओर आमजन की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन दावा कर रहा है वहीं एक मामला ऐसा भी सामने आया है। जिसमें रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे परिवादी के साथ हैड कांस्टेबल ने मारपीट की है। यह मामला जिले के नयाशहर थाने का है। इसके विरोध में पीडि़त पक्ष ने नयाशहर थाने के बाहर धरना दे दिया है। धरने में शामिल वार्ड 17 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सुरेन्द्र डोटासरा ने बताया कि मुक्ताप्रसाद कॉलोनी निवासी पीडि़त की मां, भाभी व भतीजी पर कुछ लोगों ने फेसबुक पर आपतिजनक टिप्पणी की गई थी। इसको लेकर पीडि़त पक्ष मामला दर्ज करवाने के लिए नयाशहर पुलिस थाने पहुंचा। आरोप है कि पुलिस थाने में इस आशय का मामला दर्ज करवाने की बात पर वहां मौजूद हैड कांस्टेबल जयप्रकाश ने पीडि़त के साथ मारपीट की तथा आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करने की बजाय पीडि़त को ही शांति भंग के आरोप में हवालात में बंद कर दिया। डोटासरा ने आरोप लगाया कि इस घटनाक्रम के वक्त मौके पर थानाधिकारी भी मौजूद रहे। इसी के साथ डोटासरा ने सवाल खड़े किए कि परिवाद लेकर पहुंचने वाले परिवादी के साथ मारपीट का अधिकार किस कानून में दिया गया है।