


बीकानेर। विद्युत जैसे संवेदनशील कार्य में ठेका प्रथा जान पर भारी पड़ रही है। नौसिखियों की वजह से आये दिन मौतें हो रही है। शट डाउन लेकर काम करते वक्त अचानक बिजली चालू कर देने की वजह से करंट से एक जने की जान चली गई।दरअसल, मामला बज्जू थाना क्षेत्र के गोगडिय़ावाला गांव की रोही का है। जहां शट डाउन लेकर कार्मिक दुर्गाराम विद्युत आपूर्ति में आई अड़चन को दुरुस्त कर रहा था। इसी दौरान फूलासर छोटा निवासी हेतराम विश्नोई पुत्र खेमाराम ने बिजली चालू कर दी। जिससे दुर्गाराम को करंट लगा और उसकी मौत हो गई। इस आशय की रिपोर्ट फूलासर छोटा निवासी जगदीश पुत्र किशनाराम मेघवाल ने बज्जू थाने में आरोपी फूलासर छोटा निवासी हेतराम विश्नोई पुत्र खेमाराम के खिलाफ दी है। रिपोर्ट में उसने विद्युत निगम के कार्मिक पर शट डाउन के बीच लापरवाहीपूर्वक विद्युत आपूर्ति चालू करने का आरोप लगाया है। जिससे दुर्गाराम की मौत हो गई।