


बीकानेर। बीकानेर में जर्जर व खतरनाक स्थिति के खाली पड़े मकानों को तोडऩे सहित अन्य निर्णय आज हुई बैठक में लिए गए हैं। महापौर सुशीला कंवर ने नगर निगम में ली बैठक। इस बारे में महापौर ने बताया कि लंबे समय से अटके काम हुए पूरे। निगम आयुक्त के मेडिकल अवकाश पर होने के कारण 1 महीने से अधिक समय से अटके थे जरूरी काम
सभी 11 जॉन के एआरसी टेंडर में वर्क ऑर्डर हुए जारी। बैठक में मानसून में बारिश को देखते हुए जर्जर मकानों को तोडऩे के संबंध में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय, सीवरेज की सफाई के संबंध में भी स्वास्थ्य अधिकारी को सख्त निर्देश दिए।
गजनेर रोड पुलिया के पास क्षतिग्रस्त सीवर लाइन के रिपेयर का वर्क ऑर्डर भी हुआ जारी
, अधिकारियों को फील्ड में काम करने और कार्यों की गुणवत्ता के संबंध में दिए निर्देश। कहा खुद मौके पर जाकर करूंगी जांच, गड़बड़ी मिली तो होगी कार्यवाही।