बाईपास चौराहे पर बदमाश उखाड़ ले गए एटीएम

The crooks uprooted the ATM at the bypass intersection
Spread the love

बीकानेर। राजस्थान के झुंझनूं जिले के चिड़ावा शहर में आज एसबीआई बैंक के एटीएम में बदमाशों ने लूट की कोशिश की, नाकाम होते दिखाई दिए तो एटीएम ही उखाड़ कर ले गए। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि एटीएम में 12 लाख रुपए थे। एटीएम 25 किमी दूर एक खेत में ले जा उसमें से रुपए निकाल एटीएम को वहीं छोड़ बदमाश फरार हो गए। मामला झुंझुनूं जिले के चिड़ावा शहर के मंड्रेला बाइपास चौराहे पर स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम से जुड़ा है। बता दें कि चिड़ावा शहर में 25 दिनों में यह पांचवीं लूट की वारदात है। उधर पुलिस हरियाणा की गैंग होने का अंदेशा जता रही है। इससे पहले इससे पहले बदमाशों ने चिड़ावा में ही बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम को लूटने का प्रयास किया। यहां भी उन्होंने सीसीटीवी को काले रंग का स्प्रे कर ढक दिया, लेकिन अचानक से कुछ गाडिय़ां निकलने लगी तो बदमाश डर कर वहां से फरार हो गए थे। अब बदमाशों ने एसबीआई बैंक के एटीएम को निशाना बनाया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.