


बीकानेर। जिले के छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में एक बदमाश द्वारा मूकबधिर लडक़ी से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। यह बदमाश छेड़छाड़ के आरोप में जेल में था जो जमानत पर बाहर आया था और दुष्कर्म कर डाला। इस ज्यादती का शिकार हुई मूक बधिर लडक़ी गर्भवती हो गई। जिसका पता जब चला जब लडक़ी को बुखार आने पर पीबीएम में भर्ती करवाया गया। तब मूक बधिर लडक़ी के गर्भवती होने की बात सामने आाया। जब परिजनों ने उससे इस संदर्भ में पूछा तो उसने इशारों-इशारों में आपबीती बताई। इस आशय की रिपोर्ट पीडि़ता की मां ने आरोपी याकर खां उर्फ जाकर खां के खिलाफ छत्तरगढ़ थाने में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के मुताबिक छह माह पुरानी घटना है तथा किसी को इस बारे में बताने पर मां-बाप को जान से मारने की आरोपी ने धमकी दी। इस अवधि में आरोपी ने उसके साथ कई दफा दुष्कर्म किया। जिसकी वजह से वह गर्भवती हो गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक वर्ष 2018 में भी आरोपी ने छेड़छाड़ की थी। जिसके चलते पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था। किंतु कोर्ट में ले जाते समय चकमा देकर आरोपी फरार हो गया था, किंतु तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को कोर्ट परिसर में ही पुलिस ने दबोच लिया था। जेल से बाहर आते ही एक बार फिर इस आरोपी ने मूक बधिर लडक़ी के साथा दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात कर डाली।