






बीकानेर। राजस्थान पुलिस महकमे में अपनी एक अलग छाप छोडऩे वाले सेरूणा थानाधिकारी गुलाम नबी के आकस्मिक निधन पर कांग्रेसी पदाधिकारियों ने संवेदनाएं व्यक्त की।
कांग्रेस शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने स्व. नबी के जीवन पर प्रकाश डालते हुवे कहा कि नबी एक संजीदा एंव कर्तव्यनिष्ठ व्यक्तित्व के धनी थे उन्होंने सदैव निष्पक्ष रूप से अपने कार्य को अंजाम दिया। नबी के आकस्मिक निधन से पुलिस विभाग के साथ बीकानेर वासियो को भी इनकी कमी सदैव खलेगी।
पीसीसी सदस्य गोपाल गहलोत, हारून राठौड़, पूर्व नेता प्रतिपक्ष पार्षद जावेद पडि़हार, राजीव यूथ क्लब अध्यक्ष अनिल कल्ला आदि ने थानेदार गुलाम नबी को याद करते हुवे कहा कि गुलाम नबी बीकानेर पुलिस विभाग की शान थे, उनकी जहां जहां भी पोस्टिंग रही वहां वहां उन्होंने कार्य को बेहतर रूप से किया और उस क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई। इनका निधन राजस्थान पुलिस के लिए एक अपूर्णनीय क्षति है।
युवा कांग्रेस नेता फिरोज भाटी ने गुलाम नबी की पुलिस अधिकारी के रूप में एक बेहद तारीफे काबिल कार्यप्रणाली रही थी। हम युवाओं को नबी से काफी कुछ सीखने को मिला था, ऐसे ईमानदार युवा का कम उम्र में अचानक चले जाना हर किसी को अखर रहा है। मालिक इनके परिवार जनों को यह आघात सहने करने की शक्ति प्रदान करें।।
इनके अलावा युवा कांग्रेस नेता शब्बीर अहमद, ब्लॉक अध्यक्ष मगन महाराज, आंनद सिंह सोढ़ा, रमजान कच्छावा, सुमित कोचर, पार्षद नंदलाल जावा, समाजसेवी इकबाल समेजा, सुखदेव नाथ,आजम अली, पार्षद महेंद्र सिंह बडग़ुजर, यूनुस अली, एड जीतू नायक, जयदीप सिंह जावा, पूर्व पार्षद शहाबुदीन भुटटो, नारायण जैन, अकबर अल खादी, पार्षद वसीम फिरोज अब्बासी, ताहिर हसन कादरी, पार्षद मनोज बिश्नोई, हाजिर खान, सैय्यद रईस अली, पार्षद मनोज जनागल, अजय सरवटे, पूर्व पार्षद यशपाल सिंह, जावेद खान केके, युवा कांग्रेस नेता अरुण व्यास, आजाद भाटी, मैक्स नायक, भीखाराम कड़ेला, ओम प्रकाश भाटी, पवन तंवर, हंसराज बिश्नोई, अनिल धवल, राजेन्द्र सिंह राजपुरोहित, अजित रैगर, रवि चावला, मोसिम भुटटो, विष्णु पांडे, तारिक सुलेमानी, पूर्व अध्यक्ष मेराज खान, नंदू राईका, मनीष जोशी, हसनेन ट्रस्ट अध्यक्ष फारूक नायच, एड. मोहम्मद असलम, नरेश नायक, प्रफ्फुल हटीला, नासिर तंवर, पार्षद नंदू गहलोत, नुसरत जहाँ पंवार, सुनील गेदर, विक्रम सिंह बामनिया, फिरोज भुटटो, इस्माइल खिलजी, अविनाश राठौड़, मुनीर कुरेशी, हुसैन खिलजी, ललित तेजस्वी, विशाल सिंह सोलंकी, कुलदीप तंवर, अरविंद जाट, ओम प्रकाश लोहिया, राजू पंडित, अनिल शर्मा, अब्बास कायमखानी आदि सेकड़ो कार्यकर्ताओ ने शोक संवेदनाएं जताई।