नहीं थम रहा है ब्लैक फंगस से मौत का आंकड़ा

The death toll due to black fungus is not stopping
Spread the love

बीकानेर। जिले में कोरोना के आंकड़ों को कम होता देख प्रशासन ने एकबारगी राहत की सांस ली है। वहीं दूसरी ओर कोरोना के जिले में बढ़ते ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या चिंता का विषय बन चुकी है। बीकानेर जिले में आज ब्लैक फंगस से दो मरीजों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर निवासी 64 वर्षीय राजाराम व गंगानगर निवासी 65 वर्षीय दलबीर कौर की सांसें ब्लैक फंगस की वजह से रुक गई। मौतों का कुल आंकड़ा 9 पर आ चुका है। वहीं पांच नये पॉजिटिव के साथ ब्लैक फंगस पॉजिटिव का आंकड़ा 68 पर पहुंच चुका है। सुखद यह है कि पीबीएम अधिकतर ब्लैक फंगस पीडि़तों की जिंदगी बचाने में सफल रहा है। एक कैंसर पीडि़त डेढ़ वर्षीय बच्चे की जिंदगी भी बचा ली गई। अधिकृत जानकारी के अनुसार पीबीएम में अब तक 37 मरीजों की सर्जरी की गई। इनमें से 36 को बचा लिया गया। एक गंभीर ह्रदय रोगी की मौत सर्जरी के बाद हार्ट अटैक से हुई। 37 में से चार मरीजों की आंख निकाली गई। तीन सामान्य स्किन सर्जरी हुई। इसके अतिरिक्त सभी साइनस सर्जरी थी। ये सभी मरीज़ बीकानेर, चुरू, श्रीगंगानगर, बाड़मेर, हनुमानगढ़, जैसलमेर व फिरोजपुर पंजाब के हैं। मृतकों में एक बीकानेर के नोखा की महिला थी। बाकी आठ मृतक बीकानेर से बाहर के थे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply