


अक्कासर। यदि बीकानेर से नवेली प्लांट बरङ्क्षसहसर जा रहे है तो जरा सावधान। नेशनल हाईवे के प्लांट व गांव को जोडऩे लिंक रोड़ पूरी तरह क्षतिग्रस्त अवस्था में है। यह सड़क पिछले लम्बे समय से ऐसी अवस्था में है। जिसकी सार संभाल नहीं होने के कारण सड़क मार्ग में कई जगह गड्ढे बन चुके है। जानकारी में रहे कि यह सड़क नवेली प्लांट व कई गांवों को नेशनल हाईवे से जोड़ती है। गांव के किसान भीखाराम सियाग बासी ने बताया कि इस सड़क के बारे में कई बार सरकार और सम्बधित विभाग को बता चुके है लेकिन उनके कानों पर जूं तक नही रेंग रही है। गांव के महेंद्र गिरी ने बताया कि अगर सड़क को सही नहीं करवाएंगे तो यहां दुर्घटना हो सकती है।