


बीकानेर। जिले के नोखा क्षेत्र के माडिया गांव में बिजली विभाग की टीम के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। यह टीम जोधपुर डिस्कॉम की टीम बकाया वसूल के लिए पहुंची थी। इसी दौरान टीम के साथ मारपीट की गयी है। जानकारी के अनुसार, नोखा उपखंड क्षेत्र के बिजली का बिल बकाया राशि के चलते तीन कनिष्ठ अभियंता सहित डेढ़ दर्जन विद्युत कर्मियों की टीम माडिय़ा पहुंचे। डिस्कॉम की टीम बकाया वसूली नहीं होने पर खेत से ट्रांसफार्मर उतारने लगी, तभी एक किसान ने डिस्कॉम की टीम के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट होने की वजह से डिस्कॉम कर्मी मौके से भाग गई। फिलहार डिस्कॉम की ओर से इसकी रिपोर्ट पुलिस को दी गई है।