जिले का पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में अपना नाम जरूर जुड़वाएं

The eligible person of the district must have his name added to the voter list
Spread the love

बीकानेर। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत स्वीप गतिविधियों के माध्यम से युवाओं को मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र ने देश के प्रत्येक नागरिक को मतदान का अधिकार दिया है। इसके लिए पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में होना चाहिए। मेहता ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर विशेष अभियान चलाए जाते हैं स्वीप गतिविधियों के माध्यम से नागरिकों को मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी जानी चाहिए जिससे कि पात्र व्यक्तियों का नाम मतदाता सूचियों में जोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि इसी श्रृंखला में जिले के सभी सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्राधिकार में 6 दिसम्बर रविवार को यह विशेष अभियान मतदान केन्द्रों पर बी एल ओ सुबह 9.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक उपस्थित रहेंगे। मेहता ने कहा कि जागरूकता रथ गीत-संगीत के माध्यम से पात्रों को बूथ तक जाने के लिए प्रेरित करने का प्रयास करेंगे। इस दौरान आवेदन किया जा सकता है और पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूचियों में जोडऩे, हटाने एवं संशोधन का कार्य किया जा रहा है। प्रत्येक पात्र व्यक्ति इसके प्रति जागरुक हो तथा मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करे। मेहता ने कहा कि इस कार्य में बूथ लेवल अधिकारियों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। बीएलओ को अपना काम पूर्ण गंभीरता से करना होगा तथा यह तय करना होगा कि त्रुटिरहित मतदाता सूचियां तैयार हों। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों को मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दी है। उन्होंने बताया कि कोई भी पात्र व्यक्ति जो 1 जनवरी 2021 को या उसके पहले 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं या करेंगे, वे मदताता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रारूप 6 में आवेदन कर सकते हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए एच गौरी ने कहा कि अभियान की जानकारी प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए लगातार स्वीप गतिविधियां का आयोजन किया जा रहा है। इन सभी प्रयासों के पीछे यही उद्देश्य है कि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से नहीं छूटे। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मॉनिटरिंग की प्रभावी व्यवस्था की गई है। स्वीप गतिविधियों के प्रभारी राजेन्द्र जोशी ने अभियान की रूपरेखा के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यह जागरूकता रथ युवा मतदाताओं को जोडऩे में सहायक होंगे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply