आमजन को सताने लगा है बाइक चोरी का डर, कब थमेगी इस तरह की वारदातें…

The fear of bike theft has started troubling the common man, when will such incidents stop.
Spread the love

बीकानेर। शहर में लम्बे समय से बाइक चोरों का बोलबाला रहा है। बाइक चोर दिनदहाड़े ही बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने से नहीं चूक रहे है। इस प्रकार लगातार हो रही है वारदातों से अंदेशा लगाया जा रहा है कि अपराधियों में अब पुलिस का खौफ ना के बराबर है। भीड़भाड़ भरे इलाके हो या सीसीटीवी कैमरे की नजर लेकिन बाइक चोर बेखोफ वारदातों को अंजाम दे रहे है। जिससे आमजन को गन्तव्य तक पहुंचकर बाइक खड़ी करने के बाद हिचकिचाहड़ की स्थिति बन रही है। पिछले कुछ दिनों से लगातार ऐसी वारदातों के मामले सामने आए है लेकिन इस प्रकार चोरी की वारदातों की गैंग पकड़ में नहीं आई है।
पहला मामला परिवादी बागीनाड़ा निवासी दिनेश सोनी ने कोटगेट थाने में दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया कि 27 अगस्त को उसकी मोटरसाइकिल अपने दोस्त के घर के आगे गोगागेट स्थित मालियों के मोहल्ले में भैरूंजी चौक में आगे खड़ी थी। कोई अज्ञात चुराकर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
दूसरा मामला परिवादी मुक्ता प्रसाद निवासी सुशील मीणा ने नया शहर थाने में दर्ज कराया है। उसने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि 25 अगस्त को उसने अपनी मोटरसाइकिल कोठारी अस्पताल के सामने खड़ी की थी, जिसे कोई अज्ञात चुराकर ले गया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.