कोरोना से मौतों के आंकड़ों ने सोचने को किया मजबूर

Spread the love

बीकानेर। पिछले 48 घंटों में कोरोना ने बीकानेर में मौत का तांडव मचा दिया। सोमवार शाम को सीएमएचओ ऑफिस ने बीकानेर के 8 नागरिकों की मौत के आंकड़े जारी किए थे। उसके बाद बीकानेर में अब तक कुल 19 मौतें हो गई। जिनमें बीकानेर के 13 नागरिक है। यह बीकानेर में एक दिन में होने वाली मौतों का सबसे भयानक आंकड़ा है। इनमें छ: बीकानेर से बाहर के हैं। हालांकि 6 में से एक गंगाशहर मूल का फरीदाबाद निवासी भी है, जिसकी मौत बीकानेर के फोर्टीस में हुई है।जानकारी के अनुसार तिलक नगर निवासी 45 वर्षीय महिला, इंद्रा चौक गंगाशहर निवासी 51 वर्षीय अधेड़ नोखा निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग, किक्काणी व्यास चौक निवासी 72 वर्षीय बुजुर्ग गोपेश्वर बस्ती निवासी 63 वर्षीय अधेड़ उस्तां बारी निवासी 66 वर्षीय महिला, गंगाशहर निवासी 48 वर्षीय युवक, गंगाशहर चोरडिय़ा चौक निवासी 73 वर्षीय महिला, बिहार हाल बीकानेर निवासी 45 वर्षीय युवक, शेरूवाली बीकानेर निवासी हिंगलाज दान, रानी बाज़ार निवासी 66 वर्षीय महिला, बीकानेर निवासी सीमा अग्रवाल व बीकानेर निवासी रमेश की मौत हो गई।वहीं बाहर से आए मरीजों में घड़साना निवासी 70 वर्षीय जसवंत सिंह, हनुमानगढ़ जिला निवासी 50 वर्षीय गुरमेल सिंह, चुरू जिला निवासी 56 वर्षीय गीता देवी, लाडनूं नागौर निवासी मोहम्मद हबीब व फरीदाबाद निवासी माणक चंद सेठिया शामिल हैं। माणक चंद गंगाशहर मूल के निवासी हैं। बता दें कि आंकड़ों के अनुसार बीकानेर में इस साल अब तक 58 मौतें हो चुकी है। इनमें से केवल एक मौत जनवरी की है, बाकी सभी अप्रेल 2021 के 26 दिनों में हुईं हैं। वहीं इस साल अब तक 8578 लोग पॉजिटिव हो चुके हैं, जिनमें से 1400 ठीक भी हुए हैं।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In crime [plice

Leave a Reply