धुंध इतनी कि खड़ा ट्रक भी नहीं दिखा, बस ने मारी टक्कर, देखे वीडियो

The fog so much that the truck did not even show up, the bus collided, watch the video
Spread the love

बीकानेर। सर्दी का सितम शुरू होने के साथ अब कोहरे की सफेद चादर का असर आज से देखने में आया। जिसका नतीजा हाईवे पर चलने वाले वाहनों में भिड़ंत हुई। बीकानेर के दंतौर में आज सुबह एक खड़े ट्रक में बस जा टकराई। जिससे बस मालिक व एक महिला घायल हो गई, जिन्हें उपचार के लिए पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार आज सुबह पांच दंतौर से श्रीगंगानगर के लिए रवाना हुई बस को घने कोहरे के कारण बीच राह में खड़ा ट्रक नजर नहीं आया जिससे बस अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराई गई। बस ट्रक के पीछे से जा टकराई जिससे बस में सवार बस मालिक नरेन्द्र सिंह के पैर में गंभीर चोटे आई व एक महिला सवार भी घायल हो गई। बताया जा रहा है ट्रक का टायर फट जाने के कारण ड्राईवर उसे बीच राह में ही खड़ा चला गया था।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply