


बीकानेर। जिले के नोखा थाना क्षेत्र के देसलसर गांव में एक युवती के साथ सामुहिक बलात्कार का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नोखा में एक युवती को देसलसर निवासी राजूराम पुत्र जगदीश, मोहनराम पुत्र धन्नराम के खिलाफ युवती के पिता ने मामला दर्ज करवाया है वह उसकी लड़की को बहला-फुसलाकर ले गये और काफी दिनों तक उसको अपने पास रखकर दोनों जनों ने युवती को डरा धमका कर उसके साथ बारी-बारी से बलात्कार किया तथा उसके पास जो रुपये थे वह भी छीन लिये तथा युवती को कहा कि ये बात किसी को बताई तो जान से मार देंगें। युवती ने किसी तरह से ये घटना अपने परिवार वालों को बताया तो उनके होश उड़ गये उन्होंने तुंरत थाने में जानकार दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है