


बीकानेर। सदर थाना क्षेत्र में एक युवती के घर से वैक्सीन लगाने का कहकर निकली और अभी तक घर नहीं लौटी है। इसको लेकर सांगलपुरा क्षेत्र निवासी युवती के भाई ने सदर थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परिवादी ने बताया कि उसकी बहन सांगलपुरा स्थित अपने घर से 30 जून को वैक्सीन लगाने का कहकर निकली थी। जो अभी तक वापस घर नहीं लौटी है। इस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। इस मामले की जांच सब इंस्पेक्टर कोहर सिंह कर रहे है।