


बीकानेर। अपने घर से खेत गई व खेत से घर आकर पुन: चारा लेने खेत गई युवती ना खेत पहुंची ना घर लौटी। परेशान पिता ने थाने पहुंच कर गुमशुदगी दर्ज करवाते हुए पुलिस से युवती को ढूंढ लाने की गुहार लगाई है। गांव कल्याणसर पुराना निवासी परमाराम जाट ने पुलिस को बताया कि रविवार सुबह उसकी 22 वर्षीय पुत्री अपनी दादी के साथ खेत गई और खेत से चारा लेकर घर पर खाली किया। वह सुबह करीब 7 बजे पुन: अपनी मौसी को खेत से एक थैला चारा भर कर और लाने का कह कर घर से निकली। युवती अपना मोबाइल घर ही छोड़ गई और ना खेत पहुंची ना घर लौटी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल भगवानाराम को सौंप दी है।