बीकानेर जिले में नीचे आया कोरोना का ग्राफ, रविवार को इन इलाकों से आये रोगी

The graph of Corona came down in Bikaner district, patients came from these areas on Sunday
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर जिले में कोरोना का ग्राफ नीचे की ओर आ चुका है। पहले के मुताबिक आधे से भी कम रोगी सामने आ रहे है लेकिन मौत का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार के दिन शाम को आई दूसरी रिपोर्ट के अनुसार 80 नए सामने आए है वहीं इससे पूर्व आज के दिन 161 रोगी पॉजिटिव हो चुके है। यह रोगी डागा चौक, कालीमाता मंदिर, जस्सूसर गेट, एमडीवी कॉलोनी, करमीसर, नत्थूसर बास, जवाहर नगर, रामपुरा बस्ती, चुंगी चौकी, कोरियों का मौहल्ला, सर्वोदय बस्ती, मुक्ताप्रसाद, बंगला नगर, पुरानी गिन्नाणी, रानीसर बास, करणी नगर, जेएनवीसी कॉलोनी, रेलवे कॉलोनी, अम्बेडकर कॉलोनी, जयपुर रोड, शिवबाड़ी, कांता खतुरिया कॉलोनी, सार्दुल कॉलोनी, गंगाशहर, देशनोक से आए है। इस प्रकार रविवार के कुल 241 केस आ चुके है। वहीं 679 रोगी रिकवर भी हुए है।
कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर
कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट
दिनांक- 23-5-2021
कुल सेम्पल- 1665
पॉजिटिव- 241
रीकवर-. 679
कुल एक्टिव केस- 4042
इंस्टिट्यूशनल आइसोलेट- 47
होम क्वारेन्टइन- 3271
कन्टेन्टमेंट जोन- 09
143 माइक्रो कंटेनमेंट

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply