


बीकानेर। बीकानेर जिले में प्रतिदिन आने वाले कोरोना के मरीजों की संख्या में कमी हुई है। रविवार को आई रिपोर्ट में 1230 सैम्पल लिए गए जिसमें से 79 पॉजिटिव केस सामने आए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि यह पॉजिटिव नयाशहर इलाका, बंगलानगर, रामपुरा गली नं. 8, सुदर्शना नगर, वैद्य मघाराम कॉलोनी, आचार्य चौक, एमडीवी नगर, मुक्ताप्रसाद नगर, सर्वोदय बस्ती, पुरानी गिन्नाणी, लक्ष्मी विहार, अम्बेडकर कॉलोनी, धोबीधोरा, करणीनगर, नवज्योति कॉलोनी, दम्माणी क्वार्टर, कमला कॉलोनी, जैन मंदिर के पास, भीनासर, गांधी कॉलोनी, रानीबाजार, लूनकरणसर, नोखा, पूनरासर, लालगढ़, उदासर, जस्सोलाई तलाई, शिवबाड़ी, करमीसर, झझू, देसारी चौक, देशनोक, बीछवाल, सादुल कॉलोनी, जेएनवीसी व पवनपुरी से आए है।