जिले में कोरोना का ग्राफ आया नीचे

The graph of Corona in the district came down
Spread the love

बीकानेर। जिले में कोरोना धीरे-धीरे आंकड़ों में कमी देखने में आ रही है। आज सुबह आई पहली रिपोर्ट में ११७ नए रोगी सामने आए है। यह रोगी गंगाशहर, बम्बलू, भीनासर, बंगलानगर, छतरगढ़, छिम्पों का मोहल्ला, चित्रा आइस फैक्ट्री, चौखुंटी, चौपड़ा बाड़ी, चौतीना कुआं, सिविल लाइंस, धीरेरा, डुप्लेक्स कॉलोनी, फड़ बाजार, घड़सीसर, गंगाशहर, गोगागेट, गोपेश्वर बस्ती, जयपुर रोड, जस्सुसर गेट, जयनारायण व्यास कॉलोनी, कैलाश पुरी, करमीसर, करणीनगर, खारा, खेतेश्वर बस्ती, कोलायत, कुम्हारों का मोहल्ला, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, गिनाणी, मोहता चौक, मुक्ता प्रसाद, नाल, नत्थुसर बास, बीके स्कूल के पास, पारीक चौक, पटेल नगर, पवनपुरी, पिथरासर, पुलिस कॉलोनी, रघुनाथसर कुआं, रामपुरा बस्ती, मिल्ट्री हॉस्पिटल, अलख सागर कुआं, बाजार, वाल्मीकि बस्ती, सर्वोदय बस्ती, शास्त्री नगर, शिव बाड़ी, शिवाबस्ती, श्रीडूंगरगढ़, सोफिया स्कूल के पास, सोहन कोठी, सुभाष पुरा, सुजानदेसर, सुनारों का चौक, तिलक नगर, उदासर, उदरामसर से आए है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply