


बीकानेर। बीकानेर जिले में जिला प्रशासन की सक्रियता व आमजन के सहयोग का नतीजा अब सामने आ रहा है। पिछले कुछ समय से अचानक कोरोना का ग्राफ नीचे लुढ़क गया है। पहले के मुताबिक नाममात्र के रोगी सामने आ रहे है। कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ. बीएल मीणा के अनुसार सोमवार शाम को आई दूसरी रिपोर्ट में मात्र 12 नए रोगी सामने आए है इससे पहले सुबह आई रिपोर्ट में 22 रोगी आ चुके है। सोमवार के दिन कुल कोरोना का आंकड़ा 34 तक पहुंच गया है। यह रोगी 811 सैम्पल में से आए है।