




बीकानेर। लॉकडाउन के दौरान जहां एक ओर जरूरमंद लोगों की सेवा को लेकर सहयोग किया जा रहा है वहीं कई जगहों पर मुक पंछियों की सुध लेने वाला भी नहीं है। इस धरणीधर महादेव मंदिर ट्रस्ट परिसर की ओर से मुक पंछियों के लिए ‘पिजन हाऊसÓ के पास ‘पंछी बचाओ परिंडे लगाओÓ अभियान शुरू किया गया है। धरणीधर ट्रस्ट के सचिव जितेंद्र आचार्य ने बताया कि प्रतिवर्ष यह कार्य धरणीधर ट्रस्ट, प्रखर परोपकार मिशन, धरणीधर मंदिर विकास एवम् पर्यावरण समिति, श्रीजी उपासना संगम, श्री जी धूमावती माता ट्रस्ट, सनातन धर्म सत्संग मंडल, मॉर्डन विचार मंच, विप्र फाउंडेशन, लोकायन् संस्था, राजस्थान पुष्टि कर यूथ विंग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जाता है। धरणीधर खेल मैदान , महानंद महादेव मंदिर मैदान, लक्ष्मीनाथ मंदिर पार्क, लाली बाई पार्क, भैरू कुटिया,काशी विश्वनाथ मंदिर के पीछे का एरिया, बड़ा गणेश जी मंदिर इत्यादि जगह जहां भारी संख्या मै मुक पंछी कबूतर, तोता, कौआ, तीतर, कमेडी आदि का जमावड़ा रहता है। इन सारी जगहों पर सात दिन के इस अभियान में दस दस पानी से भरे परिंडे लगाए जाएंगे। इस अवसर पर कर्मचारी नेता भंवर पुरोहित,, सुभाष जोशी, मनमोहन लाल पुरोहित, जितेंद्र आचार्य, नरेश आचार्य, अभिषेक आचार्य, आंनद जोशी, अनिल आचार्य, जीवराज सिंह भाटी, मयंक आचार्य, डॉ मेघराज , गोपाल रांकावत, संतोष कुमार आचार्य, बंशीलाल, पूर्व उपमहापौर अशोक आचार्य तथा धरणीधर ट्रस्ट,प्रखर परोपकार मिशन, धरणीधर मंदिर विकास एवम् पर्यावरण समिति, श्रीजी उपासना संगम, श्री जी धूमावती माता ट्रस्ट, सनातन धर्म सत्संग मंडल, मॉर्डन विचार मंच, विप्र फाउंडेशन, लोकायन् संस्था, राजस्थान पुष्टि कर यूथ विंग के पदाधिकरि व कार्यकर्ता भी मौजूद थे। कार्यक्रम का सफल संचालन शेखर आचार्य एवम् धन्यवाद का ज्ञापन गोपाल सिंह चौहान ने किया।