


बीकानेर। विधानसभा चुनाव को लेकर बीकानेर पश्चिम के आरएलपी उम्मीदवार की तबीयत बिगडऩे के समाचार मिल रहे है। बताया जा रहा है कि प्रत्याशी अब्दुल मजीद के अचानक सीने में दर्द होने की शिकायत हुई। उसके बाद उनको अस्पताल ले जाया गया। बता दें कि खोखर कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता रहे है तथा वे कांग्रेस से टिकट मांग रहे थे। जब उनको कांग्रेस ने टिकट नहीं दी तो उन्होंने आरएलपी का दामन थाम लिया।