बीकानेर के प्रफ्फुल, शुभम स्वामी व स्नेहा बने योग प्रतियोगिताओं के नेशनल जज

The heat showed its attitude, the mercury crossed 45 degrees
Spread the love

बीकानेर। योगा में जज की भूमिका निभाने वाले बीकानेर के प्रफ्फुल व्यास, शुभम स्वामी व स्नेहा नारंग अब योग कम्पीटिशन में अंतरराष्ट्रीय स्तर तक की प्रतियोगिताओं में जज बन सकेंगे। राष्ट्रीय योगासन स्पोट्र्स फैडरेशन व वल्र्ड योगासन स्पोट्र्स के संयुक्त तत्वावधान में एनएस एनआईसी पटियाला में हाल ही में आयोजित हुए प्रशिक्षण में बीकानेर के प्रफ्फुल व्यास, शुभम स्वामी व स्नेहा नारंग ने ट्रेनिंग पूरी की। इस प्रशिक्षण में देश भर से 200 से भी अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.