


बीकानेर। बीकानेर में बीते दिनों युवतियों से पर्स व बैग छीनने वालों की शुरू की धरपकड़ में पुलिस को एक जने को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है। मामला नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र का है। जहां 29 अप्रैल को युवती के साथ एटीएम से रुपये निकालने के बाद हुई छीनाझपटी की वारदात में पुलिस ने रामपुरा में ही रहने वाले बिलाल नामक युवक को गिरफ्तार किया है। दुर्गा शेखावत ने यह मामला दर्ज करवाया था। मामले के मुताबिक वह अपनी मां के साथ सामान लेने रामपुरा के बाजार गई थी। जहां स्थिति एटीएम से उसने 20 हजार रुपये निकाले थे। आरोप है कि जब हम घर जाने के लिए अपनी स्कूटी पर बैठे तो एक लड़का बाइक पर आया। देखते ही देखते ब्रह्मा कंवर के हाथ से पर्स छीन कर भाग गया।