


बीकानेर। काफी समय बीकानेर संभाग में आपराधिक प्रवृति के लोग वारदातों को अंजाम देने से नहीं चूक रहे है। व्यस्ततम मार्गों पर दिनदहाड़े लूट, डकैती जैसी वारदातें हो रही है। अज्ञात बदमाशों ने महिला को पिस्तौल दिखा जेवर लूट लिये। जब बदमाशों का पीछा किया तो जवाब में उन्होंने फायरिंग की। दरअसल, मामला नोहर थाना क्षेत्र के नोहर-साहवा मार्ग का है। जहां यह वारदात हुई। मिली जानकारी के अनुसार सहारणों की ढाणी निवासी कलावती देवी गोसांइ अपने पुत्र राजू के साथ नोहर से अपने दो साल के दोहिते को डॉक्टर को दिखाकर वापस लौट रही थी। नोहर से थोड़ा आगे निकलने के बाद नोहर-साहवा मार्ग पर मोटरसाइकिल पर तीन अज्ञात नाकाबपोश बदमाशों ने मोटरसाइकिल पर जा रही कलावती देवी की पीठ पर डंडे से वार किया। इसके बाद कलावती देवी के बेटे ने मोटरसाइकिल को रोका तो अज्ञात नाकाबपोश बदमाशाों ने कलावती देवी से मारपीट कर पिस्तौल दिखाकर कानों की बालियां, मंगलसूत्र और पाजेब जबरदस्ती छीन ली। बदमाशों ने महिला कलावती देवी को जमीन पर पटक दिया। इसी दौरान पिकअप चालक ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने उस पर भी फायर किया।