


बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ के समंदसर गांव की स्कूल के खेल मैदान को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए मंगलवार को विद्यार्थी व अभिभावकों ने कलक्टरी में प्रदर्शन कर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि समंदसर गांव स्थित स्कूल के लिए चार साल पहले खेल मैदान के लिए जमीन आवंटित की गई थी। 2 साल पहले ही भू माफियाओं ने खेल मैदान की जमीन पर अतिक्रमण कर लिया। यही नहीं इस जमीन पर पक्का निर्माण तक करवा लिया। इसको लेकर कई बार उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार से गुहार लगाई गई। इसके बावजूद खेल मैदान की जमीन अतिक्रमण से मुक्त नहीं हो पाई। इन्होंने जिला कलक्टर से स्कूल के खेल मैदान को अतिक्रमण से मुक्त कराए जाने की मांग की है।