


बीकानेर। वन्दे गौ मातरम् बीकानेर की ओर से गौमाता की सेवा के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत् शहर में गौमाता के रखरखाव व उपचार संबंधी सभी कार्यों के लिए सूचना मिलने पर संगठन के सदस्यों द्वारा सेवायें दी जा रही है। गौरतलब है कि नगर निगम वार्ड नं. 29 घड़सीसर रोड स्थित बसंत कुंज कॉलोनी में सड़क के किनारे बेहोश अवस्था में बीमार गौमाता की सूचना चौधरी कॉलोनी मंडल अध्यक्ष गिरधारी ने जिलाध्यक्ष धमेन्द्र सारस्वत को दी। जिस पर तुंरत कार्रवाई करते हुए भंवर साहू व वन्दे मातरम् परिवार की ओर से मौके पर पहुंचकर निजी वाहन के जरिये गौमाता को गोगागेट पशु चिकित्सालय लाकर उपचार करवाया गया। इस नेक कार्य में किशन गोदारा, ओमप्रकाश शर्मा, गोपाल जाखड़, रेवंत कुलडिय़ा, रवि पारीक, अरविन्द सिंह राठौड़, कर्णपाल सिंह, संजय सेठिया आदि का सहयोग रहा।