8 बजे बाद खुला था शराब ठेका, युवक ने बनाया वीडियो, फिर हुआ ये…

The liquor vend was open after 8 o'clock, the young man made a video, then this happened...
Spread the love

बीकानेर। रात्रि 8 बजे बाद शराब के ठेके खुला रहने का वीडियो बनाते युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। यह मामला जेएनवीसी थाना क्षेत्र स्थित उदासर गांव का है। उदासर निवासी चंदन सिंह राजपूत ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि चंदन सिंह 25 सितंबर को मोटरसाइकिल लेकर बस स्टैण्ड की तरफ जा रहा था इस दौरान गांव में शराब ठेका 8 बजे बाद भी खुला मिला। इस शराब ठेके का वीडियो बनाया जो ठेका मालिक मनोज कुमावत, रामनिवास व अन्य आठ-दस जनों ने मारपीट करनी शुरू कर दी और किडनैप करके ले गए और वहां भी मारा-पीटा। उसने आगे बताया की उन्होंने मेरी गाड़ी भी तोड़ दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.