रंग-बिरंगे पानी पतासे से बनाया टोक्यो ओलंपिक-2021 का लोगो

The logo of Tokyo Olympics-2021 made from colored water sticks
Spread the love

बीकानेर। खेलों का महाकुंभ कहे जाने वाले ओलंपिक का शुभारंभ हो गया है । टोक्यो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में भारतीय वायुसेना के पांच जवान भारतीय दल ने जो इस महाकुंभ में हिस्सा लेंगे। 1 साल की देरी ही सही आखिरकार टोक्यो ओलंपिक का भव्य शुभारंभ हुआ पिछले 1 वर्ष से कोरोना आपदा के कारण विश्व भर में ओलंपिक गेमओं का आगाज खेल प्रेमियों के लिए उत्साह की उम्मीद बनी है। भारत के अनेक खिलाड़ी ओलंपिक खेलों में भाग लेने के लिए अपनी मेहनत का फल लेने के लिए स्पर्धाओं में भाग ले रहे हैं भारतीय खिलाडिय़ों के उत्साहवद्र्धन के लिए हिंदुस्तान की हर नागरिक उन्हें विजई भव का आशीर्वाद दे रहा है बीकानेर में भी कुछ अनोखा अनूठा करने वाले धर्मेंद्र अग्रवाल द्वारा खिलाडिय़ों के उत्साह वर्धन के लिए पानी पतासे पिचको से टोक्यो ओलंपिक गेम 2021 की शुभकामना का संदेश बड़ी मेहनत और लगन से बनाया है। धर्मेंद्र अग्रवाल द्वारा रंग-बिरंगे पानी पतासे से बनाया टोक्यो ओलंपिक ओलंपिक 2021 उस समय और भी खुशी की लहर बन गई जब हिंदुस्तान को पहला सिल्वर गोल्ड मेडल मीराबाई चुन ने दिलाया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.