


बीकानेर। छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में एक प्रेमी युगल द्वारा एक साथ पेड़ पर फांसी लगाकर जान देने का मामला सामने आया है। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है। जानकारी के अनुसार छत्तरगढ़ के सांदोलाई गांव में आज सुबह सड़क किनारे एक पेड़ पर पे्रम जोड़े ने फांसी लगाकर जान दे दी है। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मौका मुआवना कर शव को नीचे उतारवाकर कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतकों की शिनाख्त 23 वर्षीय प्रभुसिंह व 18 वर्षीय चम्पा के रूप में हुई है।