रातभर महाजन पुलिस ने लगाया खेत के चारों ओर पहरा, देखे वीडियो

The Mahajan police guarded the farm all night, watch video
Spread the love

बीकानेर। महाजन थाना पुलिस के साथ खोदा पहाड़, निकली चूहिया वाली कहावत चरितार्थ हो गई। संदिग्ध की सूचना पर खेत के चारों ओर लाइटें लगाकर पुलिस ने पूरी रात आंखों में काटी, किंतु दिन निकलने के बाद भी खेत में मिला कुछ भी नहीं। दरअसल हुआ यूं कि किसी ने अपने खेत में संदिग्ध व्यक्ति को जाने की सूचना दी थी, उसके बाद पुलिस उसको तलाशने में जुटी रही। महाजन थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि सुरजाराम गोदारा के नाम से स्थित खेत के काश्तकार ने बुधवार शाम को खेत में संदिग्ध लोगों के घुसने की सूचना दी थी। सूचना मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने खेत को चारों ओर से घेर लिया, किंतु सरसों की फसल घनी होने तथा अंधेरा होने के कारण उसमें घुसना मुमकिन नहीं था। ऐसे मे ंपुलिस ने लाइटें मंगलवाकर रातभर खेत की पहरेदारी की ताकि संदिग्ध भाग न सके। उनके मुताबिक गुरुवार दोपहर 12 बजे तक न तो खेत से कोई बाहर निकला और न ही पूरे खेत की तलाशी के दौरान कोई नहीं मिला। ऐसे में पुलिस की ऐसे ही रातभर परेड करवा दी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply