विवाहिता ने ससुराल वालो के खिलाफ दहेज उत्पीडऩ और मारपीट का लगाया आरोप

Spread the love

 

बीकानेर। विवाहिता को दहेज के लिए उत्पीडऩ करने, मारपीट करने के आरोप में पीडि़ता ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया । विवाहिता ने मोमासर निवासी अपने ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज उत्पीडऩ के लिए परेशान करने मारपीट करने का आरोप लगाकर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पीडि़ता ने पुलिस को दी शिकायत के अनुसार शादी के कुछ समय बाद ही सास ननंद और पति उसको दहेज और नगदी के लिए लगातार तंग कर रहे थे और कई बार मारपीट भी की एक बार तीन साल पहले गर्भवती होने के दौरान मारपीट की जिसकी वजह से पेट में गर्भ के दौरान बच्चा खत्म हो गया लेकिन परिजनों की समझाइस के बाद जैसे-तैसे जिंदगी चल रही थी अब ससुराल पक्ष द्वारा फिर से घर से निकाल दिया गया और घर के पास कच्ची लकडिय़ों की झोपड़ी में वह अपना घर बसर कर रही थी तो 24 जुलाई को रात्री के समय ससुराल पक्ष द्वारा मुंह में कपड़ा ठूंसकर मारपीट की गई और मोबाइल तोड़ दिया इस दौरान ससुर ने उसके सर पर पांव रख दिया इसके बाद वह बेहोश हो गई और उसकी बहनों ने जैसे तैसे छुड़वाया परिजनो द्वारा फोन कॉल करने बाद पहुंचे कांस्टेबल ने पीडि़ता को 108 एंबुलेस से अस्पताल पहुंचाया गया इसके बाद बीकानेर में इलाज चला ।पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर ससुराल पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और सब इंस्पेक्टर मलकीयत सिंह को मामले की जांच सौंप गई है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.