बिना तलाक लिए ही विवाहिता ने कर ली दूसरी शादी

The married woman did second marriage without divorce
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर के जसरासर पुलिस थाना क्षेत्र में विवाहिता की बिना तलाक के दूसरी शादी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीडि़त पति ने पत्नी सहित ससुराल पक्ष के एक दर्जन से भी अधिक नामजद लोगों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने उसकी पत्नी की दूसरी जगह शादी कर दी। दरअसल, पीडि़त पति श्रवणराम जाट पुत्र गोविन्दराम है। जो कि सीनियाला गांव का रहने वाला है। उसने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि आरोपियों ने न केवल उसके पिता से नगद रुपये लिये, बल्कि उसकी पत्नी की दूसरी जगह शादी कर दी है। जबकि वह उसका पति है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर सुमित्रा पुत्री भंवरलाल, भंवरलाल पुत्र लखाराम, पप्पूदेवी पत्नी भंवरलाल, गिरधारी, कैलाश पुत्र भंवरलाल, शिवलाल पुत्र लखाराम निवासी उत्तमादेसर, गंगाराम मूंड, कालूराम, लालचन्द पुत्र गंगाराम, निवासी मूंडसर, सीताराम मूंड, रामेश्वर लाल जाट व रामेश्वर लाल जाट की पत्नी निवासी करमीसर व अन्य ने मिलकर अपने पीहर आई उत्तमादेसर उसकी पत्नी की 15 दिसम्बर को दूसरे स्थान पर शादी करवा दी। पुलिस ने इनके खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.