


बीकानेर। जिले के पूगल थाना क्षेत्र में मेडिकल संचालक के साथ मारपीट करना व दुकान में तोडफ़ोड़ कर दवाईयों को इधर-उधर बिखेर देने का मामला सामने आया है। घटना आरडी 682 की है। जहां 2 आरजेडी, संसारदेसर निवासी अमित कुमार मेडिकल की दुकान करते है। अमित कुमार ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए आरडी 682 निवासी अल्लाबसाया उर्फ छणखू खां, प्रेमनाथ व रोशननाथ के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि दो अगस्त को आरोपी एकराय होकर उसकी मेडिकल दुकान पर आए और उसके साथ धक्कामुक्की कर उसे नीचे गिरा दिया तथा उसका गला दबा दिया। इस दौरान आरोपियों ने जाति सूचक गालियां निकाली। दुकान में तोडफ़ोड़ की तथा दवाईयां को इधर-उधर फेंक दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।