चोरी के आरोपी सहित नाबालिक बच्चों को किया चाईल्ड हैल्प लाईन को सुपुर्द

The minor children including the accused of theft were handed over to the child help line
Spread the love

बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे यात्रियों की सुरक्षा के लिये सदैव प्रयासरत् रहता है और रेलवे सुरक्षा बल द्वारा यात्री सुरक्षा को प्राथमिकता पर रखा जाता है। रेलवे सुरक्षा बल पूर्ण सजगता और मुस्तैदी के साथ कार्य कर लावारिस हाल में पाये गये बच्चो को चाईल्ड हैल्प लाईन तक पहुॅचाने के साथ ही यात्रियों तथा उनके सामान की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार रेलवे सुरक्षा बल की सजगता से 3 दिसम्बर को सवारी गाडी संख्या 12915 में महिला यात्री का बैग चोरी होने पर ट्रेन एस्कोर्टिंग पार्टी को बताया कि बेग में गोल्ड एवं डायमण्ड के दो कंगन कीमत रूपये 2,00,000/- व 12,880/- नकद व 190 यूएस डॉलर होना बताया। बाद में संदिग्ध व्यक्ति ट्रेन में मिलने पर उससे पूछताछ करने पर चोरी हुये सामान को बरामद कर उसे पकड़कर रारेपु थाना रेवाड़ी को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया। इसी प्रकार 5 दिसम्बर को जयपुर स्टेशन पर पीआरएस बुकिंग हाल में टिकिट खिड़की पर टिकट ले रहे यात्रियों की भीड में 3 व्यक्तियों को जेब तराशी करते मौके पर रेलवे सुरक्षा बल स्टाफ द्वारा पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उनके पास 1050 रूपये बरामद हुए, जो यात्रियों से चोरी करने की तस्दीक होने पर, आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु रारेपु थाना जयपुर को सुपुर्द किया। 6 दिसम्बर को रेलवे सुरक्षा बल महिला स्टाफ द्वारा बीकानेर स्टेशन पर एक लावारिस बालिका संदिग्ध अवस्था में गुमसुम सी खड़ी मिली, जिसकी उम्र लगभग 17 वर्ष थी, जिससे पूछताछ करने पर अपने आप को आसाम की होना बताया, जो घर से भाग कर बीकानेर आई थी, जिसे बाद में चाईल्ड हैल्प डेस्क बीकानेर के प्रतिनिधि को सकुशल सुपुर्द किया। इसी प्रकार 7 दिसम्बर को भीलवाडा स्टेशन पर एक विमंदित लडका जिसकी उम्र लगभग 14 वर्ष थी, लावारिश हालात में घूमता मिला। जिससे पूछताछ करने पर नाम-पता नहीं बता पाया, विमंदित बालक के बॉये हाथ की कलाई पर मोबाईल नम्बर गुदा हुआ मिला, जिससे सम्पर्क करने पर बालक के पिता से बात हुई, जिसने एक-दो दिन बाद उदयपुर पहुॅच कर अपने पुत्र को लेने हेतु निवेदन किया। जिस पर रेलवे सुरक्षा बल स्टाफ द्वारा बालक को चाईल्ड हैल्प लाईन उदयपुर के प्रतिनिधि को सकुशल सुपुर्द किया। रेलवे यात्रियों की सुरक्षित एवं संरक्षित यात्रा के लिए कटिबद्ध है एवं इसके लिए रेलवे सुरक्षा बल हमेशा तत्पर है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.