


बीकानेर। जिले में दो नाबालिग लड़कियों को बहला फुसला भगा ले जाने के दो अलग-अलग मामले सदर व खाजूवाला पुलिस थानों में दर्ज किए गए है। सदर पुलिस के मुताबिक पीडि़त पक्ष ने रिपोर्ट दी है कि आरोपी इमरान ने अपनी बहन मोना व दोस्त हासिमा के साथ मिलकर उसकी नाबालिग लड़की को बहला फुसला भगा ले जाने का आरोप लगाया है। रिपोर्ट में बताया कि आरोपी अपने साथ दस हजार रुपए नगद तथा सोने-चांदी के आभूषण भी ले गया। दूसरे मामले में पीडि़त ने अज्ञात पर उसकी नाबालिग लड़की को बहला फुसला भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दी है।