विवाहिता को बदमाश ने कर लिया किडनैप, सात दिन तक किया दुष्कर्म

Spread the love

बीकानेर। टैक्सी से बाजार में छोडऩे के बहाने विवाहिता को बदमाश ने किडनैप कर लिया। नोखा से बिकानेर ले जाकर सात दिन तक कमरे में बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। विरोध करने पर सिर फोड़ दिया। इलाज कराने के बाद वापस कमरे लाकर बंद कर दिया। जब आरोपी बाजार गया तो महिला बचकर भाग निकली और पति को सारा घटनाक्रम बताया। महिला ने नोखा थाने में गुरुवार को मामला दर्ज कराया है।पीडि़ता ने रिपोर्ट में बताया- 29 जून की शाम को बकरा ईद का त्योहार था। घर से कांकरिया चौक पहुंची तो एक टैक्सी आई। जिसमें पीछे की सीट पर दीन मोहम्मद बैठा था। जो सिंजगरु गांव का है व बीकानेर रहता है। जिसने उसे कहा कि टैक्सी में बैठ जा बाजार छोड़ दूंगा।टैक्सी में बैठने के बाद कहा-चुपचाप बैठी रहना, हल्ला किया तो जान से मार दूंगा। टैक्सी से भामटसर ले गया व भामटसर से बस में बैठाकर बीकानेर ले गया। रात भर लालगढ रेलवे स्टेशन रखा। दूसरे दिन बीकानेर में एक कमरे में ले गया। रात को उसके साथ दुष्कर्म किया। उस कमरे में उसे 5-7 दिन तक बंधक बनाकर दुष्कर्म करता रहा।छोडऩे और घर जाने की बात कही तो आरोपी विरोध करते हुए सिर फोड़ दिया। फिर दीन मोहम्मद उसे ट्रोमों सेंटर बीकानेर ले गया। सिर में सात टांके आए, दीन मोहम्मद को बजार जाने पर में छुप कर भाग आई। घटना नोखा आकर पति को बताई।थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगीड़ ने बताया कि पीडि़ता के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.