


बीकानेर। पिछले कुछ समय से प्रदेशभर में अपराधिक घटनाओं में इजाफा हो रहा है हांलाकि पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसने में लगी है। इसको लेकर कई बार पुलिस कार्रवाई कर लगातार धरपक्कड़ कर रही है। ऐसा ही एक मामला देर रात सामने आया जिसमें संभाग के हनुमानगढ़ जिले के गोगामेडी थाना पुलिस ने बुधवार देर रात पशु तस्करी में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ट्रक में 12 भैंस व 25 पाडे ठूंसकर भरे मिले। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर गोवंश को मुक्त करवाया। पुलिस ने बताया कि बुधवार देर रात का पुलिस टीम ने नेठराना तिराहा के पास नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान एक ट्रक चालक ने नाकाबंदी देख वाहन रोकने की बजाय भगाने की कोशिश की। पुलिस टीम ने उसे घेर कर ट्रक को रूकवाया। तलाशी लेने पर ट्रक में 12 भैंस व 25 पाडे ठूंसकर भरे हुए मिले। इस पर पुलिस ने ट्रक ड्राइवर व मौजूद दो अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान मोहम्मद पुत्र मुमताज, आजम पुत्र गफुरदीन और याकूब पुत्र हासन के तौर पर हुई है। तीनों आरोपी नोहर कस्बे के रहने वाले हैं। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और सभी पशुओं को गौशाला पहुंचाया गया है।