टैक्सी चालक का रास्ता रोककर बदमाशों ने किया हमला

The miscreants attacked by blocking the way of the taxi driver
Spread the love

बीकानेर। टैक्सी चालक का रास्ता रोककर बदमाशों ने लोहे के सरिए से उसके सिर पर वार किया। जिससे उसके सिर से खून बहने लगा। यही पर बदमाशों का गुस्सा शंात नहीं हुआ और टैक्सी में जमकर तोडफोड़ की। इस मामले में 17 जनों को नामजद किया गया है। मामला नोखा पुलिस थाना क्षेत्र का है। इस आाशय की रिपोर्ट कुम्हारों का चौक में रहने वाले कुंभाराम कुम्हार ने दी है। रिपोर्ट के मुताबिक 23 मई को कुम्हारों के चौेक स्थित आावास पर पहुंचे आरोपियों ने उसको जान से मारने की नीयत से उसके सिर पर लोहे के सरियों से हमला बोल दिया। जिससे उसको गंभीर चोटें आई है। आरोप है कि आरोपियों ने उसकी टैक्सी के साथ तोड?ोड़ की। पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट के आधार पर मूलाराम, तुलछाराम, हड़मानराम, थानाराम, मोहनराम, पेमाराम, रेवंतराम, चुन्नीलाल, तेजाराम, पन्नालाल, अमानाराम, कानाराम, सरला, गुड्डी, शायरी, चुन्नीदेवी, उगमाराम, मघीदेवी व 4-5 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.