


बीकानेर। नोखा थाना क्षेत्र के भामटसर गांव में बीती देर शाम बदमाशों ने एक युवक की लाठी व सरियों से पिटाई कर डाली। इस मामले में चार जनों को नामजद किया गया है। इस आशय की रिपोर्ट इसी गांव के गोपाल सिंह राजपुरोहित ने थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक 17 जून की शाम को साढ़े चार बजे आरोपी पूनम पुत्र बेगाराम जाट, छैलूराम, चूनाराम, आसूराम पुत्र गोमदराम जाट तथा दो तीन अन्य एकराय होकर लाठी व सिरयों से उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।