कोडमदेसर दर्शन कर लौट रहे एक परिवार के साथ बदमाशों ने की ये हरकत

The miscreants did this act with a family returning after visiting Kodamdesar
Spread the love

बीकानेर। कोडमदेसर भैरूजी मंदिर के दर्शन कर लौट रहे भक्तों के साथ कुछ बदमाशों द्वारा मारपीट करने तथा महिला व नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। इस सम्बन्ध में पीडि़त परिवार ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ नाल थाने में मामला दर्ज कराया है। जानकारी के मुताबिक पारीक चौक में रहने वाली महिला व उसकी रिश्तेदार नाबालिग लडक़ी बीकानेर से कोडमदेसर भैरूजी मंदिर के दर्शनों के लिए रविवार रात को पैदल निकले थे। कोडमदेसर पहुंच इन्होंने भैरूनाथ के मंदिर में धोक लगाई और पूजा-अर्चना की। मंदिर में दर्शन व धोक लगाने के बाद महिला का पति अपने दोस्त के साथ कार में सवार होकर परिवारवालों को लेने कोडमदेसर पहुंचा। परिवार के लोग देर रात को बीकानेर लौट रहे थे। नाल में पानी की बोतल लेने के लिए बालाजी ढाबे पर कार रोकी जहां 10-12 बदमाश खाना खा रहे थे और शराब पी रहे थे महिला का पति और उसका दोस्त कार नीचे उतरे तो बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर उन्हें धमकाया और मारपीट की। बदमाश कार में घुस गए और उसमें बैठी महिला व नाबालिग लडक़ी अश्लील हरकत और दुष्कर्म का प्रयास किया। नशे प्रयास की हालत में कार को भगा ले गए। कुछ दूरी पर कार की ट्रक से टक्कर हो गई। इस दौरान महिला का पति, उसका दोस्त और अन्य ग्रामीण वहां पहुंचे तो बदमाश भाग निकले। लोगों ने पीछा कर एक बदमाश को पकडक़र पुलिस को सौंप दिया। सोमवार को महिला की रिपोर्ट पर नाल पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.