


बीकानेर। दो नामजद व एक-दो अन्य पर रात को घर में घुसकर लडक़ी को बहला फुसला भगा ले जाने के आरोप में नापासर पुलिस थाने में दर्ज किया गया है। दरअसल, मामला 09 जून गुसांईसर गांव का बताया जा रहा है। किंतु पीडि़त पिता ने अब इनके खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है। दरअसल, पीडि़त एक दलित परिवार से है। पुलिस को दी गई रिपोर्ट में दंतौर चक 15 केएचएम निवासी बलजीत सिंह रायसिख पुत्र गुरुदेव सिंह, गुरुदेव सिंह रायसिख तथा एक-दो अन्य पर आरोप लगाया है कि उस रात को आरोपी परिवादी के घर में घुसकर उसकी बेटी को बहला फुसला भगा ले गये। आरोप यह भी लगाया है कि आरोपी उसकी ढाणी से 34 हजार रुपये, पत्नी की सोने की अंगूठी, ठूंसी, कानों के लोंग तथा दो जोड़ी पायजेब भी चोरी कर ले गये। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।