


बीकानेर। जिले में आपराधिक प्रवृति के लोगों के हौंसले इतने बुलंद हो गए है कि वह अब पुलिसकर्मियों से भिडऩे में भी परहेज नहीं कर रहे है। ऐसा ही मामला देर रात्रि करमीसर चौराहे पर घटित हुआ। जब पुलिस के दो जवान ड्यूटी पर तैनात थे उसी दौरान कार को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने एक कांस्टेबल पर कार चढ़ा दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार करमीसर चौराहे पर दो जवान ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान कार में सवार होकर आए कुछ लोगों द्वारा किसी अन्य की बाइक को टक्कर मार कर उन्हें परेशान किया जा रहा था। पुलिसकर्मियों द्वारा बीचबचाव करने पर कार चालक ने पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी जिससे कांस्टेबल निहालचंद तो बच गया लेकिन हैडकांस्टेबल जगदीश के चोट लग गई। जिसे घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। इस घटना के बाद जिलेभर में अलर्ट जारी कर बदमाशों की तलाश की जा रही है।